Virat Kohli (© IANS)
मुंबई, 14 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को सोमवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) द्वारा साल का बेस्ट इंटरनेशनल खिलाड़ी और बल्लेबाज चुना गया है। वहीं भारत के ही जसप्रीत बुमराह को साल का बेस्ट इंटरनेशनल गेंदबाज चुना गया है।
टायर निर्माता कंपनी सीएट ने इंटरनेशनल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीएट क्रिकेट रेटिंग्स इंटरनेशनल अवार्ड्स (2019) से सम्मानित किया है।
हाल ही में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चौथा आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को साल के बेस्ट वनडे क्रिकेट खिलाड़ी का अवार्ड मिला है। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच साल के बेस्ट टी-20 खिलाड़ी चुने गए हैं। टी-20 प्रारूप में साल का बेस्ट गेंदबाज अफगानिस्तान के राशिद खान बने हैं।