Advertisement

T20 क्रिकेट के “डॉन बने विराट कोहली”

25 अप्रैल, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अब तक साल 2016 धमाकेदार रहा है। रविवार को आईपीएल में गुजरात लायंस के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली ने अपने T20 करियर का पहला

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 25, 2016 • 16:34 PM
T20 क्रिकेट के “डॉन बने विराट कोहली”
T20 क्रिकेट के “डॉन बने विराट कोहली” ()
Advertisement

25 अप्रैल, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अब तक साल 2016 धमाकेदार रहा है। रविवार को आईपीएल में गुजरात लायंस के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली ने अपने T20 करियर का पहला शतक लगाया। इस शतक के चलते इस साल उन आंकड़े बेहतरीन हो गए हैं। कोहली ने इस साल अब तक खेली 17 पारियों में 10 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 992 रन बनाए।

विराट ने यह रन 110.22 की बेहतरीन एवरेज से बनाई हैं। कई खिलाड़ी इस स्ट्राइक रेट से रन नही बना पाते और वह इस एवरेज से बना रहे हैं। एवरेज की बात की जाए वह इस समय T20 क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन बन गए हैं।

Trending


टेस्ट क्रिकेट ब्रैडमैन ने में 99.96 के एवरेज से रन बनाए जबकि विराट ने इस साल T20 में 110.22 के एवरेज से यह कमाल किया है। हालांकि विराट का T20 के सभी मैचों में 40 का है। गौरतलब है कि विराट कोहली T20 इंटरनेशनल रैकिंग में टॉप पर काबिज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS