IPL 2020: विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सुरेश रैना को भी छोड़ा पीछे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शनिवार (10 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। बैंगलोर के 169 रनों के जवाब में...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शनिवार (10 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। बैंगलोर के 169 रनों के जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।
बैंगलोर की इस शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने 52 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
Trending
एक टीम के लिए 6000 रन
विराट कोहली ने आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने 6000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक टीम के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
That #ViratKohli becomes first cricketer to score 6000 runs for a same team in T20 history says a lot about #RCB. And the other players in the team. And their bowlers. And their coaches for not winning a single #IPL
— G. S. Vivek (@GSV1980) October 10, 2020
दो टीम के खिलाफ 800 से ज्यादा रन
कोहली ने चेन्नई के खिलाफ अपने 800 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में दो या उससे ज्यादा टीमों के खिलाफ 800 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने दिल्ली के खिलाफ भी 800 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर ने किया था।
सुरेश रैना को छोड़ा पीछे
इस मुकाबले के बाद कोहली के आईपीएल में 197 छक्के हो गए हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रैना के नाम आईपीएल में 194 छक्के दर्ज हैं।