Virat Kohli RCB (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शनिवार (10 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। बैंगलोर के 169 रनों के जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।
बैंगलोर की इस शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने 52 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
एक टीम के लिए 6000 रन
