IPL 2020: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 19वें मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया। अपनी पारी में 10 रन बनाते ही कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 19वें मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया। अपनी पारी में 10 रन बनाते ही कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने 39 गेंदों में दौ चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।
कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए हैं। आरसीबी की पारी के दौरान पांचवें ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल की गेंद पर चौका जड़कर कोहली ने अपने 9000 रन पूरे किए।
Trending
कोहली से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, ब्रैंडन मैकुलम, शोएब मलिक, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिच ने ही टी-20 क्रिकेट मेंयह कारनामा किया था।
Virat Kohli becomes the first Indian and 7th player overall to complete 9000 runs in T20 cricket. #IPL2020 #RCBvDC
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 5, 2020
तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
कोहली टी-20 में सबसे तेज 9000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 270 पारियों में यह आंकड़ा छूआ है। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 9000 रन पूरे करने के लिए 273 पारियां खेली थी। इस मामले में 249 पारियों के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं।
Innings taken to complete 9000 T20 runs:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 5, 2020
249 - Gayle
270 - KOHLI
273 - Warner
281 - Finch
325 - McCullum
335 - Malik
414 - Pollard#IPL2020 #RCBvsDC