विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन राका का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क् (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (10 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक जड़कर खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा।
4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 42वां रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशऩल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। कोहली ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के अब 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 107 पारियों में 4008 रन हो गए हैं।
4000 T20I Runs For KING KOHLI #Cricket #T20WorldCup #SEMIfINAL #ENGvIND #ViratKohli pic.twitter.com/oj0YDCcUf0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 10, 2022