Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (10 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक जड़कर खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मौजूदा टी-20...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 10, 2022 • 15:50 PM
विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन राका का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्
विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन राका का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क् (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (10 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक जड़कर खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा।  

4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

Trending


कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 42वां रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशऩल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। कोहली ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के अब 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 107 पारियों में 4008 रन हो गए हैं। 

तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

कोहली एडिलेड ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनके तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 957 रन हो गए इस मैदान पर। उन्होंने एडिलेड में टेस्ट में 509 रन, वनडे में 244 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 204 रन बनाए हैं। 

कोहली ने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एडिलेड ओवल के मैदान पर 940 इंटरनेशनल रन बनाए थे। 

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

कोहली वनडे और टी-20 वर्ल्ड कर नॉकआउट मैच में भारत के लिए 350 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 339 रन दर्ज हैं। कोहली ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नाबाद 72 रन और फाइनल में 77 रन की पारी खेली थी। वहीं 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी।

 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा अर्धशतक

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया है। 16 पारियों में कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह नौंवा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक था। पहले यह रिकॉर्ड एरॉन फिंच के नाम था, जिन्होंने अपने देश ऑस्ट्रेलिया में 43 पारियों में 8 टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement