विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (10 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक जड़कर खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मौजूदा टी-20...
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (10 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक जड़कर खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा।
4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
Trending
कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 42वां रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशऩल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। कोहली ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के अब 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 107 पारियों में 4008 रन हो गए हैं।
4000 T20I Runs For KING KOHLI #Cricket #T20WorldCup #SEMIfINAL #ENGvIND #ViratKohli pic.twitter.com/oj0YDCcUf0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 10, 2022
तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
कोहली एडिलेड ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनके तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 957 रन हो गए इस मैदान पर। उन्होंने एडिलेड में टेस्ट में 509 रन, वनडे में 244 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 204 रन बनाए हैं।
कोहली ने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एडिलेड ओवल के मैदान पर 940 इंटरनेशनल रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
कोहली वनडे और टी-20 वर्ल्ड कर नॉकआउट मैच में भारत के लिए 350 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 339 रन दर्ज हैं। कोहली ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नाबाद 72 रन और फाइनल में 77 रन की पारी खेली थी। वहीं 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी।
Virat Kohli now has the most runs by Indians in knockouts of World Cup (ODI/T20I).
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 10, 2022
Most runs:
350* - Virat Kohli
339 - Sachin Tendulkar
333 - Rohit Sharma
305 - MS Dhoni
273 - Gautam Gambhir#T20WorldCup #INDvENG
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा अर्धशतक
Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया है। 16 पारियों में कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह नौंवा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक था। पहले यह रिकॉर्ड एरॉन फिंच के नाम था, जिन्होंने अपने देश ऑस्ट्रेलिया में 43 पारियों में 8 टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं।