19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की स्थिती मजबूत हो गई है। जहां एक और भारत की टीम ने पहली पारी में 455 रन बनाए तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की आधी टीम केवल 103 रन पर गिर गई है। पाकिस्तान के कप्तान ने रचा बड़ा इतिहास, धोनी और राणातुंगा के बाद किया ये कारनामा
ऐसे में भारत की टीम अभी भी इंग्लैंड से 352 रन आगे हैं। यहां से भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि भारत यह टेस्ट मैच जीत सकते है। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के
भारत की विशाल पारी में कोहली का बड़ा हाथ रहा। कोहली ने 167 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने ऐसा करते ही एक ऐसा कारनामा अपने नाम कर दिखाया है जो इस साल अब तक किसी और खिलाड़ी ने नहीं किया है। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..