Advertisement

विराट कोहली World Record बनाने की दहलीज पर, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है ये कारनामा

India vs Afghanistan 1st T20I Stats: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से

Advertisement
विराट कोहली World Record बनाने की दहलीज पर, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है ये कारनामा
विराट कोहली World Record बनाने की दहलीज पर, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है ये कारनामा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2024 • 01:15 PM

सबसे ज्यादा T20I रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2024 • 01:15 PM

कोहली अगर इस मैच में 101 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल (महिला-पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 115 मैच की 107 पारियों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में वह न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी सुजी बेट्स को पीछे छोड़ सकते हैं, जिनके नाम 152 मैच की 149 पारियों में 4118 रन दर्ज हैं।

Trending

300 इंटरनेशनल छक्के

विराट कोहली (294) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्के जड़ने की दरकार है। भारत के लिए सिर्फ दो ही खिलाड़ी इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। रोहित शर्मा जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 582 छक्के जड़े हैं, वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 359 छक्के। 

टी-20 में 12000 रन

Also Read: Live Score

विराट कोहली अगर 35 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (12993) और कीरोन पोलार्ड (12390) ही फिलहाल यह कारनामा कर पाए हैं। 

Advertisement


Advertisement