VIDEO: नारायण के सामने बौने साबित हुए किंग कोहली, पल भर में बिखर गई गिल्लियां
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 81 रन से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 81 रन से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया जिसके जवाब में आरसीबी के ओपनर्स ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन ओपनर्स के आउट होते ही आरसीबी की गाड़ी पटरी से उतर गई और पूरी टीम 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
आरसीबी के लिए इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 21 रनों की पारी खेली। हालांकि, विराट कोहली के आउट होते ही आरसीबी के लिए विकेटों की शुरुआत हो गई। आउट होने से पहले विराट अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन सुनील नारायण ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली को बोल्ड करके केकेआर को पहली सफलता दिला दी।
Trending
इससे पहले भी विराट कोहली नारायण के सामने कई बार आउट हो चुके हैं ऐसे में इस बार भी नारायण ने अपना जादू दिखाते हुए कोहली को चारों खाने चित्त कर दिया। विराट के विकेट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने केकेआर के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया जबकि वरुण चक्रवर्ती-सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की।
ICYMI - TWO outstanding deliveries. Two massive wickets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
Sunil Narine & Varun Chakaravarthy get the #RCB openers early on.
Follow the match - https://t.co/J6wVwbsfV2#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/GvL1U1GRWW
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आपको बता दे कि कोलकाता ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा को खिलाया। वहीं, बैंगलोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मोहम्मद सिराज की जगह अनुज रावत को खिलाया लेकिन सुयश शर्मा के इम्पैक्ट प्रदर्शन के चलते केकेआर की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। अब केकेआर ने भी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है और ये देखना दिलचस्प होगा कि अब इस टीम का विजयरथ कब तक जारी रहता है।