Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने 12 रन पर आउट होकर भी बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

Most Runs in T20 World Cup History: शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में बड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 30, 2022 • 19:32 PM
विराट कोहली ने 12 रन पर आउट होकर भी बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
विराट कोहली ने 12 रन पर आउट होकर भी बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
Advertisement

Most Runs in T20 World Cup History: शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पहले दो मैचों में नाबाद अर्धशतक बनाने वाले कोहली 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन की पारी खेली। लुंगी एंगिडी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह कागिसो को कैच दे बैठे। 

अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कोहली भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

Trending


इस मुकाबले को लेकर कोहली ने टूर्नामेंट में 22 पारियों में 83.41 की औसत से 1001 रन बना लिए हैं। जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं।  इस मामले में उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जिनके नाम 31 पारियों में 1016 रन दर्ज हैं।

Also Read: Today Live Match Scorecard

बता दें कि कोहली ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा 156 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी, इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement