Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने पचासा जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (15 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru ) में खेले गए आईपीएल 2023 के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 16, 2023 • 00:44 AM
Virat Kohli completed 2500 runs at Chhinaswamy Most by a batsman in a venue in IPL
Virat Kohli completed 2500 runs at Chhinaswamy Most by a batsman in a venue in IPL (Image Source: Twitter)
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (15 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru ) में खेले गए आईपीएल 2023 के 20वें मैच में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 34 गेंदों में छह चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। विजयी अर्धशतक के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2500 रन पूरे कर लिए। कोहली आईपीएल में एक स्टेडियम में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चिन्ना स्वामी में कोहली के 75 पारियों में 2539 रन हो गए हैं, जिसमें 3 शतक औऱ 19 अर्धशतक शामिल हैं। 

Trending


आईपीएल में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर बैंगलोर के ही पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं। उन्होंने इस मैदान पर 58 पारियों में 1960 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस सकोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनका 52वां पचास प्लस स्कोर हैं और उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा। 

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा बैंगलोर की जीत नें अहम रोल निभाया विजयकुमार वैशाक ने, जिन्होंने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। 


Cricket Scorecard

Advertisement