Advertisement
Advertisement
Advertisement

साल 2020 के पहले टेस्ट रैंकिंग में फिर से दिखा कोहली का कमाल, लाबुशैन ने किया उलटफेर !

8 जनवरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिग में बल्लेबाजों की सूची में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे...

Advertisement
साल 2020 के पहले टेस्ट रैंकिंग में फिर से दिखा कोहली का कमाल, लाबुशैन ने किया उलटफेर ! Images
साल 2020 के पहले टेस्ट रैंकिंग में फिर से दिखा कोहली का कमाल, लाबुशैन ने किया उलटफेर ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 08, 2020 • 06:12 PM

8 जनवरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिग में बल्लेबाजों की सूची में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लाबुशैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 215 और 59 रन पारी खेली थी और सीरीज में उन्होंने 549 रन बनाए थे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 08, 2020 • 06:12 PM

कप्तान कोहली 928 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं, जबकि लाबुशैन के टीम के साथी स्टीवन स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Trending

कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में मौजूद हैं। उनकी रैंकिंग में हालांकि गिरावट आई हैं और वे क्रमश : छठे और नौवें नंबर पर खिसक गए हैं।

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांच स्थानों का लंबी छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के नील वेगनर क्रमश : पहले और दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।

भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी क्रमश : छठे, नौवें और 10वें नंबर पर हैं।

Advertisement

Advertisement