Virat Kohli Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार, 03 दिसंबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे (IND vs SA 2nd ODI) में शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी पारी में 93 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 102 रनों की पारी खेली। ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का 11 इंटरनेशनल शतक है, जिसके साथ ही अब वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार टीमों के खिलाफ इंटरनेशनल लेवल पर 10 से ज्यादा शतक ठोके।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। विराट के बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में तीन टीमों के खिलाफ 10 से ज्यादा शतक जड़े।