विराट कोहली ने खेली 49 गेंद में 73 रनों की तूफानी पारी, बनाए एक साथ 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इशान किशन (Ishan Kishan) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। जिसके चलते...
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इशान किशन (Ishan Kishan) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। जिसके चलते भारत ने 13 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
कप्तान कोहली ने 49 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
Trending
3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी का 72वां रन बनाकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
First Batsman To Complete 3000 Runs in T20 International!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 14, 2021
Virat 'The Run Machine' Kohli
.
.#ViratKohli #kingkohli #indveng #indiancricket pic.twitter.com/TB5sZgecR2
सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
इस अर्धशतकीय पारी के साथ कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 26 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 4 शतक औऱ 21 अर्धशतक दर्ज हैं।
बतौर कप्तान सबसे तेज 12000 इंटरनेशनल रन
कोहली अपनी पारी का 17 रन बनाते ही बतौर कप्तान 12000 इंटरनेशनल रन बनाने भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (15440 रन) और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (14878) ने यह कारनामा किया था। हालांकि कोहली ने सबसे तेज 226 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।