तीसरे टी-20 में कोहली का विराट रिकॉर्ड, टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने !
29 जनवरी। रोहित शर्मा 65 रन और विराट कोहली के 38 रनों की बदौलत भारत ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। इन दो बल्लेबाजों के अलावा केएल राहुल ने 27, श्रेयस अय्यर 17 रन
29 जनवरी। रोहित शर्मा 65 रन और विराट कोहली के 38 रनों की बदौलत भारत ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। इन दो बल्लेबाजों के अलावा केएल राहुल ने 27, श्रेयस अय्यर 17 रन तो वहीं मनीष पांडे 17 और जडेजा ने 6 गेंद पर 14 रन तेजी से रन बनाकर भारतीय टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 179 रन पर ले जाने में सफलता पाई।
विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में 27 गेंद का सामना किया और साथ ही 2 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे। टी-20 इंटरनेशनल में अब विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 2783 रन दर्ज है। रोहित शर्मा के नाम 2713 रन हैं इस मैच तक ।
Trending
Most Runs in T20Is #kohli #NZvIND pic.twitter.com/cT6W8IrUR6
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) January 29, 2020
न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बेनेटे ने 3 विकेट, मिचेल सैंटनर और कोलिन डी ग्रांडहोम को 1- 1 विकेट मिला। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज हामिश बेनेटे के एक ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 27 रन ठोके।