Virat Kohli deletes his old tweet welcoming Anil Kumble as coach and unfollows him ()
23 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले कि रिश्तों में कड़वाहट कितनी बढ़ गई थी इसका एक सबूत खुद कोहली ने ही दिया है। कोहली ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा लेकिन कुंबले की ही तरह सोशल मीडिया का सहारा लिया।
कुंबले ने मंगलवार को हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर वजह का खुलासा करते हुए कहा था कि कप्तान कोहली के साथ उनके संबंध अस्थिर हो गए हैं इसलिए उन्हों कोच के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
विराट कोहली ने एक साल पहले अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच बनने पर उनके स्वागत में किए ट्वीट को डिलीट कर दिया है। ये ट्वीट उन्होंने 23 जून 2016 को किया था।
