Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 साल 3 महीने 17 दिन के बाद विराट कोहली का शतक का सूखा खत्म, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

3 साल 3 महीने 17 दिन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli Test Century) का टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में कोहली ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 12, 2023 • 13:34 PM
3 साल 3 महीने 17 दिन के बाद विराट कोहली का शतक का सूखा खत्म, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
3 साल 3 महीने 17 दिन के बाद विराट कोहली का शतक का सूखा खत्म, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Advertisement

3 साल 3 महीने 17 दिन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli Test Century) का टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 28वां शतक जड़ा। इससे पहले आखिरी बार इस फॉर्मेट में कोहली ने नवंबर 2019 में शतक जड़ा था। इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

सबसे तेज 75 शतक

Trending


कोहली ने इंटनरेशनल क्रिकेट में 75 शतक पूरे कर लिए। सबसे तेज 75 शतक पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया है, उन्होंने 552 पारियों में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम था, उन्होंने 566 पारियों में 75 इंटरनेशनल शतक पूरे किए थे। 

सुनील गावस्कर की बराबरी की

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां टेस्ट शतक है, जिसमें से छह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दो भारत की सरजमीं पर बनाए हैं। सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में आठ शतक बनाए हैं। 11 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

यह 46वां स्टेडियम है, जिसमें कोहली ने शतक जड़ा है। सबसे ज्यादा स्टेडियम में शतक जड़ने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 53 अलग-अलग स्टेडियम में शतक जड़े हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement