Virat Kohli equals Don Bradman's record, slams 29th Test hundred (Image Source: Google)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक है।
डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की
कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की है, जिनके नाम 29 शतक दर्ज हैं। बता दें कि विदेशी सरजमीं पर कोहली ने 55 महीने बाद शतक जड़ा है।