विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक है।
डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की
Trending
कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की है, जिनके नाम 29 शतक दर्ज हैं। बता दें कि विदेशी सरजमीं पर कोहली ने 55 महीने बाद शतक जड़ा है।
रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है।
सबसे तेज 76 शतक
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 76 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 559 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 587 पारियां खेली थी।
Innings taken for 76 100s
—
559 - Virat Kohli*
587 - Sachin Tendulkar#INDvWI