विराट कोहली ने अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
25 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली भारतीय कप्तान के तौर पर एक साल
25 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली भारतीय कप्तान के तौर पर एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल अर्धशतक मारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन 70 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली। ये साल 2017 में उनका 19वां इंटरनेशनल अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने बतौर टीम इंडिया के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा के स्कोर बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। द्रविड़ ने साल 2006 में 19, 50 से ज्यादा के स्कोर बनाए थे।
वहीं मुकाबले की बात की जाए तो आठ महीने के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे मुरली विजय (128) और मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी बन चुके चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 121) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका पर पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त ले ली। श्रीलंका की पहली पारी 205 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 98 ओवरों में दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर टटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हो चुकी है
Most 50+ scores by Indian captains in a calendar year in international cricket:
— Umang Pabari (@UPStatsman) November 25, 2017
19 - VIRAT KOHLI, 2017*
19 - Rahul Dravid, 2006
17 - Sourav Ganguly, 2002#INDvSL