Virat Kohli equals Shikhar Dhawan's record in IPL, 400+ runs scored for the eighth time (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार (11 अक्टूबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने 33 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली।
आठवीं बार 400 का आंकड़ा
इस पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल 2021 में अपने 400 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में आठवीं बार यह कारनामा किया है। शिखर धवन भी आईपीएल में 8 बार इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।