भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार (29 अक्टूबर) को खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फैंस इस मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए आए थे लेकिन विराट कोहली इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए।
एक फैन तो ऐसा था जो अमेरिका से लखनऊ सिर्फ विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आया था लेकिन इस फैन के हाथ सिर्फ मायूसी लगी। इस फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि ये फैन एक प्लेकार्ड लेकर स्टैंड में खड़ा हुआ है और जिस पर लिखा था, 'गोट किंग कोहली को देखने के लिए अमेरिका से 7732 मील की यात्रा की।'
कोहली ने इस मैच में 9 गेंदों का सामना किया और वो यहां अपना खाता तक नहीं खोल सके। गौरतलब है कि विराट कोहली विश्व कप इतिहास में पहली बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं। इतना ही नहीं, साल 2023 में भी कोहली के साथ यह पहली बार हुआ जब वह बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौटे हो। खैर इस फैन को बेशक विराट कोहली की बैटिंग का मज़ा ना मिला हो लेकिन विराट की फील्डिंग का मज़ा इस फैन को जरूर मिलेगा।
A fan travelled 12,445km from the USA to Lucknow to witness King Kohli.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2023
- The one true pic.twitter.com/wB5T4AqMrD