बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 10वें मैच बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हरा दिया लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोहली की शानदार नाबाद 83 रनों की पारी के चलते ही आरसीबी की टीम 182/6 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंच तक पहुंचा पाई लेकिन केकेआर के लिए ये स्कोर काफी कम बन गया।
इस मैच में 83 रन बनाने के साथ ही विराट ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा कर लिया। इस समय आईपीएल 2024 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। पहली पारी के ब्रेक के दौरान उनके साथी कैमरून ग्रीन ने उन्हें ऑरेंज कैप दी लेकिन इसी दौरान एक मज़ेदार घटना भी घटित हुई जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, हुआ ये कि कैमरून ग्रीन का इंटरव्यू चल रहा था और विराट ने उनसे ऑरेंज कैप लेने के साथ ही माइक भी ले लिया और ग्रीन उस फ्रेम से बाहर चले गए लेकिन जैसे ही कोहली को ये पता चला कि उनका इंटरव्यू शेड्यूल ही नहीं था बल्कि ग्रीन का इंटरव्यू चल रहा था और उन्होंने गलती से उनका इंटरव्यू हाईजैक कर लिया। ये एहसास होते ही विराट कोहली की हंसी छूट गई और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।
bunch of kids pic.twitter.com/4IdgUV5EIg
— (@91atgabba) March 29, 2024