अभ्यास मैच में विराट कोहली पर क्रिकेट को शर्मसार करने का आरोप, ऐसी गलती करने पर फैन्स भड़के
30 नवंबर। हैरी निएल्सन (नाबाद 56) और एरॉन हार्डी (नाबाद 69) की शतकीय साझेदारी के दम पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने यहां जारी अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में शुक्रवार को तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह
30 नवंबर। हैरी निएल्सन (नाबाद 56) और एरॉन हार्डी (नाबाद 69) की शतकीय साझेदारी के दम पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने यहां जारी अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में शुक्रवार को तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। पूरा स्कोरकार्ड
भारतीय टीम से अब ऑस्ट्रेलियाई इलेवन की टीम केवल 2 रन पीछे हैं।आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज अबतक इस अभ्यास मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की है।
Trending
इसके अलावा आपको बता दें कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान अभ्यास मैच में एक ऐसी गलती की है जिसके बारे में फैन्स काफी खफा हो गए हैं।
अभ्यास मैच में विराट कोहली टॉस करते समय पूरे भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेस में नहीं थे बल्कि हाफ पेंट पहनकर टॉस करने चले गए थे। कोहली के इस बर्ताव को देखकर फैन्स काफी खफा हो गए हैं। पूरा स्कोरकार्ड
कोहली के बारे में फैन्स कह रहे हैं कि उन्होंने क्रिकेट को शर्मसार करने का काम किया है। चाहे वो अभ्यास मैच हो या फिर इंटरनेशनल मैच कोहली को क्रिकेट के नियम का पालन करना चाहिए।
CA XI have won the toss and will field first #TeamIndia pic.twitter.com/J8fb8BJp8x
— BCCI (@BCCI) November 28, 2018
Disgraceful and disrespectful... There was time captains used to wear Blazers during toss.... This behavior is absolutely unpardonable....
— Prakash (@Prakash1049) November 28, 2018
This @imVkohli bad attitude is showing no any respect for game and their legacy why @bcci @icc @accessonline n other cricket members think about this. Where is #sunilgavaskar who taunted in #Aisacup to Pakistaniplayer for their cap??? What @imVkohli is showing
— yhr store (@YhrStore) November 28, 2018