दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान विराट कोहली ने लड़ने का ज़ज्बा दिखाया और हाफ सेंचुरी लगाई। विराट की पारी की बदौलत भारतीय टीम 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच में एक पल ऐसा भी आया था जब लगा कि शायद विराट आउट हैं।
ये घटना भारतीय पारी के 52वें ओवर में घटित हुई जब ओलिवियर की चौथी गेंद विराट कोहली के थाई पैड पर लगते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई। विराट के लेग साइड पर चूकने के साथ ही अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपील करनी शुरू कर दी लेकिन अंपायर ने विराट को नॉटआउट दिया।
इसके बाद अफ्रीकी कीपर वेरेन्ने के कहने पर कप्तान डीन एल्गर ने रिव्यू ले लिया और जब टीवी अंपायर ने पहली झलक में देखा तो ऐसा लगा कि विराट के बल्ले का किनारा लगा है। स्क्रीन पर स्पाइक देखकर अफ्रीकी खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे लेकिन अंत में कई रिप्ले देखने के बाद पता चला कि गेंद विराट के बल्ले पर नहीं बल्कि थाई पैड पर लगकर कीपर के हाथों में गई थी।