VIDEO : कोहली ने दिखाई जेनसन को औकात, 'Gorgeous' कवर ड्राइव से की साल की शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टॉस जीतकर भारत की शुरुआत खराब रही और 15 ओवर के अंदर ही दो विकेट गिर गए और विराट कोहली को बल्लेबाज़ी के
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टॉस जीतकर भारत की शुरुआत खराब रही और 15 ओवर के अंदर ही दो विकेट गिर गए और विराट कोहली को बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा।
इस मैच में फैंस को उम्मीद है कि विराट के बल्ले से रन देखने को मिलेंगे और शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई। भारतीय कप्तान ने अफ्रीकी गेंदबाज़ मार्को जेनसन की गेंद पर अपना ट्रेडमार्क कवर ड्राइव लगाकर ना सिर्फ अपना खाता खोला बल्कि साल 2022 की शुरुआत भी चौके के साथ की। विराट का ये शॉट आप जितनी बार देख लें उतनी बार आपका मन इसे दोबारा देखने को करेगा।
Trending
19वें ओवर की पहली गेंद पर ये करारा शॉट देखकर मार्को जेनसन का मुंह भी लटका हुआ दिखा क्योंकि ये वही लाइन थी जिस पर उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में विराट को आउट किया था लेकिन कोहली ने इस युवा गेंदबाज़ को दिखा दिया कि आखिरकार उन्हें किंग कोहली क्यों कहा जाता है।
Third time’s the charm, as they say pic.twitter.com/ymOtUSUPdr
— Sritama Panda (Ross Taylor’s Version) (@cricketpun_duh) January 11, 2022
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
फिलहाल पहले दिन लंच तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 15 और चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि आगे आने वाले सेशन में भी यही दोनों खेलते रहेंगे और टीम इंडिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाएं।