रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा टी-20 और वनडे के नए कप्तान होंगे वहीं विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। विराट को कप्तानी से हटाने के बाद से उनके फैंस नाराज हैं और बीसीसीआई को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
वैसे कप्तानी जाने से विराट कोहली को नुकसान तो हुआ है, लेकिन फायदे भी हुए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन 3 फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोहित के कप्तान बनने से विराट कोहली को हुए हैं।
फायदा नंबर 1- विराट कोहली की कप्तानी गई लेकिन अब बतौर बल्लेबाज विराट कोहली के पास फिर से रिवाइव करने का मौका है। बीते 2 सालों में कोहली के बल्ले में वो आग नहीं दिखी जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं। पहले बल्लेबाजी के साथ कोहली पर कप्तानी का भी दबाव होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।