विराट कोहली के कुछ नया सिखने वाले आदत का मुरीद हूं : अश्विन
चेन्नई, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)|भारतीय क्रिकेट टीम के बेतरीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट कप्तान कोहली की जमकर तारिफ करते हुए कह है कि कोहली शानदार औऱ आक्रमक कप्तान हैं। अश्विन ने आगे कहा कि कोहली ने जो भी सफलता
चेन्नई, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)|भारतीय क्रिकेट टीम के बेतरीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट कप्तान कोहली की जमकर तारिफ करते हुए कह है कि कोहली शानदार औऱ आक्रमक कप्तान हैं। अश्विन ने आगे कहा कि कोहली ने जो भी सफलता अभी तक पाई है वो अपने दम पर पाई है और साथ ही कोहली हर दिन कुछ नया सिखने को लेकर इच्छुक रहते हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार अश्विन ने कोहली के बारे में बतया कि वो बेहद ही आक्रमक है औऱ वो टीम के लिए आगे रहते हैं।
मैं ऐसा नहीं कर सकता, लेकिन मैं अभी भी अहम भूमिका में रहना चाहता हूं।"
अश्विन ने कहा, "कोहली बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए जो कर रहे हैं, वहीं मैं गेंदबाज के तौर पर करना चाहता हूं। हम दोनों में एक बात समान है, और वह है हम दोनों ही लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करते रहते हैं और अब तक मिली सफलता पर रुकना नहीं चाहते।"
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ने अश्विन को 'अनमोल' कहकर तारीफ की थी। अश्विन ने मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे।
अश्विन ने आगे कहा कि विराट और मेरे में एक समानता यह है कि हम दोनों अपेन – अपने काम को बिल्कुल अलग अंदाज में करते हैं और साथ ही मैच के दौरान हम अपना बेस्ट योगदान देकर टीम के विजय बनानें की हर संभव कोशिश करते हैं।
गौरतलब है कि अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भारत को खेलनी है।
Trending