रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सोमवार (11 अक्टूबर) को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। मैच के दौरान ऑन फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने तीन बार गलत फैसला दिया, रिव्यू के बाद उन्हें अपने फैसलों को बदलना पड़ा।
पहले आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर ने 16वें ओवर में शाहबाज अहमद और 20वें ओवर में हर्षल पटेल को एलबीडबल्यू आउट करार दिया। दोनों ही बार गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पैड पर लग रही थी। दोनों ही बार बल्लेबाज के डीआरएस की मदद से खुद का विकेट बचाया। अंपायर के इस गलत फैसलों के कारण बैंगलोर को 2 रन का नुकसान हुआ।
Virender Sharma had to reverse his for the third time in the match, and there are still 13 overs left! #RCBvKKR #IPL
— Madhu Jawali (@MadhuJawali) October 11, 2021
इसके बाद केकेआर की पारी के दौरान सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की। जिसे अंपायर ने नकार दिया, लेकिन कप्तान विराट कोहली द्वारा रिव्यू लेने के बाद त्रिपाठी आउट पाए गए।
— pant shirt fc (@pant_fc) October 11, 2021