भगवान कृष्ण को सुप्रीम गॉड कहा जाता है। सीधे शब्दों में समझें तो भगवान ने जितने भी अवतार लिए उसमें केवल कृष्ण ही ऐसे अवतार हैं जिनपर सूरदास से लेकर किसी मामूली से जुलाहे तक की श्रद्धा होती है। कहते हैं भगवान कृष्ण के दरबार में ना तो कोई छोटा होता है और ना ही बड़ा और अगर कभी आप कृष्ण के दर्शन करने जाएं तो अपना अहम, अंहकार घर रखकर ही जाएं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो vrindavan के मंदिर में मत्था टेकते हुए नजर आ रहे हैं।
भगवान के भजन में शामिल हुए विराट कोहली: किंग कोहली के इस वीडियो को vrindavan marg नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। वीडियो में विराट कोहली जिनकी नेटवर्थ 1155 करोड़ हैं वो भी किसी फकीर की तरह सीधे-सादे कपड़ों में भगवान के भजन में शामिल होते भजन गाते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के इस अवतार को देखकर फैंस जमकर किंग कोहली की तारीफ कर रहे हैं।
जमकर कमेंट कर रहे हैं फैंस: एक यूजर ने लिखा, 'कृष्ण राधा की महिमा ऐसी है ही कि किसी का भी हृदय परिवर्तन हो जाता है, संसारिक मोह लगाव चमक आदि को भूलकर आध्यात्मिक जीवन में लीन हो जाते हैं। राधे राधे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली के लिए इज्जत और ज्यादा बढ़ गई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब आप श्री बृजवासी भगवान की इच्छा है तो वर्ल्ड कप ही आएगा ठाकुर जी के चरणों में। जय जय श्री राधे।'
