X close
X close

भगवान कृष्ण की धुन में लीन हुए विराट कोहली, फकीर की तरह दिखे 1155 करोड़ के मालिक, देखें VIDEO

विराट कोहली के आम नागरिक की तरह बिना किसी दिखावे या अंहकार के भगवान कृष्ण के दरबार में भजन में लीन देखा गया। vrindavan के मंदिर में विराट ने हाजरी लगाई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 09, 2023 • 13:55 PM

भगवान कृष्ण को सुप्रीम गॉड कहा जाता है। सीधे शब्दों में समझें तो भगवान ने जितने भी अवतार लिए उसमें केवल कृष्ण ही ऐसे अवतार हैं जिनपर सूरदास से लेकर किसी मामूली से जुलाहे तक की श्रद्धा होती है। कहते हैं भगवान कृष्ण के दरबार में ना तो कोई छोटा होता है और ना ही बड़ा और अगर कभी आप कृष्ण के दर्शन करने जाएं तो अपना अहम, अंहकार घर रखकर ही जाएं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो vrindavan के मंदिर में मत्था टेकते हुए नजर आ रहे हैं।

भगवान के भजन में शामिल हुए विराट कोहली: किंग कोहली के इस वीडियो को vrindavan marg नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। वीडियो में विराट कोहली जिनकी नेटवर्थ 1155 करोड़ हैं वो भी किसी फकीर की तरह सीधे-सादे कपड़ों में भगवान के भजन में शामिल होते भजन गाते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के इस अवतार को देखकर फैंस जमकर किंग कोहली की तारीफ कर रहे हैं।

Trending


जमकर कमेंट कर रहे हैं फैंस: एक यूजर ने लिखा, 'कृष्ण राधा की महिमा ऐसी है ही कि किसी का भी हृदय परिवर्तन हो जाता है, संसारिक मोह लगाव चमक आदि को भूलकर आध्यात्मिक जीवन में लीन हो जाते हैं। राधे राधे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली के लिए इज्जत और ज्यादा बढ़ गई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब आप श्री बृजवासी भगवान की इच्छा है तो वर्ल्ड कप ही आएगा ठाकुर जी के चरणों में। जय जय श्री राधे।'

Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल खिलाड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली की नेट वर्थ 2022 लगभग 1046 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंड्रोर्स और विज्ञापन के माध्यम से किंग कोहली कमाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: अश्नीर ग्रोवर ने किया खुलासा-'विराट कोहली को रिजेक्ट कर खरीद लिए थे 11 खिलाड़ी'

Why Vrindavan is so famous: ब्रज भूमि क्षेत्र में स्थित वृन्दावन हिंदू धर्म में धार्मिक महत्व रखता है क्योंकि कृष्ण ने अपने बचपन के अधिकांश दिन इसी शहर में बिताए थे। वृंदावन में कृष्ण और उनकी राधा की पूजा के लिए समर्पित लगभग 5,500 मंदिर हैं। यह वैष्णववाद परंपरा के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है।