भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष कर रही है। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जल्दी आउट हो जानें के बाद टीम को विराट से उम्मीद थी की वो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। वो मात्र 13 रन बनाकर मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट होने से इतने निराश थे कि उन्होंने डीआरएस के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े चेतेश्वर पुजारा से भी बात नहीं की। कोहली जिस गेंद पर आउट हुए वो शार्ट पिच गेंद थी, जिसने उन्हें बैक फुट पर रहने और लेग-साइड पर पुल शॉट खेलने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि गेंद बल्ले पर नहीं लगी और कोहली मिडिल और लेग के सामने फंस गए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
रिप्ले दिखाई दे रहा था कि गेंद लेग स्टंप को छूकर जा रही थी। शायद इसी वजह से उन्होंने डीआरएस लेने के लिए पुजारा से बात नहीं की और निराश होकर पवेलियन लौट गए।
Poor form of virat continues in test #ViratKohli