Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली बने टेस्ट में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान

12 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हो गए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।  यह

Advertisement
विराट कोहली बने टेस्ट में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
विराट कोहली बने टेस्ट में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2016 • 12:54 PM

12 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हो गए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2016 • 12:54 PM

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया खुलासा, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

67 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई भारतीय भारतीय टेस्ट कप्तान हिट विकेट आउट हुआ हो। इससे पहले जनवरी 1949 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जॉन ट्रिम की गेंद पर लाला अमरनाथ हिट विकेट आउट हुए थे। 

Trending

 

इसके अलावा कोहली से पहले टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण थे। वह 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में मर्वन डिल्लन की गेंद खेलने के चक्कर में हिट विकेट आउट हुए थे।

देखें PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर शाकिब अल हसन की हॉट वाइफ से, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने 

इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में कोहली भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे। 40 रन बनाकर खेल रहे कोहली ने पारी का 120वां ओवर कर रहे स्पिनर आदिल रशीद के ओवर की तीसरी गेंद को बैकफुट पर जाकर मिडविकेट की तरफ पुल किया और रन के लिए दौड़े। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी अंपायर से आउट की अपील कर खुशी मनाने लगे। थर्ड अंपायर के देखने पर पता चला कि शॉट खेलने के दौरान उनका पैर स्टंप्स से टकराया था और गिल्लियां गिर गई और कोहली आउट हुए। 

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में हिट वेकट आउट होने वाले भारत के 21वें खिलाड़ी हैं।

जानें कौन-कौन से खिलाड़ी हुए हैं हिट विकेट आउट

1. लाला अमरनाथ - 13 रन (1949, चेन्नई में वेस्टइंडीज)

2. माधव आप्टे - 30 (1953, जॉर्ज टाउन में बनाम वेस्टइंडीज)

3. नरेन तमहाने - 5 (1959, दिल्ली में बनाम वेस्टइंडीज)

4. चंदू बोर्डे - 96 (1959, दिल्ली में बनाम वेस्टइंडीज)

 5. बूढी कुंडरं - 2 (1960, मुंबई में बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रेबोर्न स्टेडियम)

6. दिलीप सरदेसाई - 28 (1961, कानपुर में बनाम इंग्लैंड)

7. विजय मांजरेकर - 0 (1962, पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाम वेस्टइंडीज)

8. हनुमंत सिंह - 0 (1965, मुंबई में बनाम न्यूजीलैंड, ब्रेबोर्न स्टेडियम)

9. एमएल जयसिम्हा - 1 (1965, नई दिल्ली में बनाम न्यूजीलैंड)

10 सैयद आबिद अली - 78 (1968, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम)

11. मदन लाल - 7 (1974, मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ)

12. वीनू मांकड़ - 43 (1974, बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ)

13. बृजेश पटेल - 21 (1977, कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ)

14. दिलीप वेंगसरकर - 48 (1977, ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम)

15. मोहिंदर अमरनाथ - 20 (1978, लाहौर में बनाम पाकिस्तान)

16. एम अमरनाथ - 2 (1979, मुंबई में बनाम ऑस्ट्रेलिया)

17. एम अमरनाथ - 37 (1984, फैसलाबाद में बनाम पाकिस्तान)

18. किरण मोरे - 6 (1989, किंग्स्टन में बनाम वेस्टइंडीज)

19. नयन मोंगिया - 34 (1994, मोहाली में बनाम वेस्टइंडीज)

 20. शिव सुंदर दास - 39 (2001, कोलकाता में बनाम ऑस्ट्रेलिया)

21. वीवीएस लक्ष्मण - 130 (2002, सेंट जॉन में बनाम वेस्टइंडीज)

22. विराट कोहली - 40 (2016, राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ)

यह भी पढ़ें:   12 साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम के साथ हुआ ऐसा

 

Advertisement

TAGS
Advertisement