विराट कोहली वो नाम जो गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा कर देता था। यहां हम 'था' शब्द का प्रयोग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ अरसे से किंग कोहली का बल्ला खामोश है। विराट कोहली के बल्ले से रन निकल नहीं रहे हैं और ट्रोलर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स को छोड़िए क्रिकेट पंडितों का भी भरोसा विराट कोहली पर लगभग-लगभग पूरी तरह से उठ चुका है। आलम ये है कि क्रिकेट के इस महारथी को प्लेइंग इलेवन तक से ड्रॉप करने की मांग उठने लगी है। बहरहाल ट्रोल अपनी जगह है लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में मैदान पर जो कुछ भी दिखा शायद ही किसी फैन या फिर किसी जानकार की नजर उसपर गई हो।
डार्क सिरहन और कंपा देने वाली हंसी: 2019 में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी जोकर। इस फिल्म में 'जोकर' आर्थर फ्लेक यानी अभिनेता वाकिन फिनिक्स की ना रुकने वाली हंसी शायद ही किसी शख्स के जहन से उतरी हो।'आई हैव ए कंडीशन' वाला डायलॉग और जोकर की डार्क सिरहन और कंपा देने वाली हंसी फैंस के दिमाग में चढ़ गई थी। अब आप सोच रहे होंगे कि हम विराट कोहली से जोकर की हंसी पर क्यों पहुंच गए?
Nothing is more important than his smile pic.twitter.com/2tz2GfN2li
— Saviour (@peak_kohIi) July 9, 2022
दिल चीर देगी विराट कोहली की हंसी: दरअसल, पहला टी-20 ना खेलने के बाद विराट कोहली दूसरा टी-20 खेलने मैदान पर उतरे थे। 3 गेंद पर विराट 1 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली एक बार फिर फेल हो गए। किंग कोहली के चेहरे पर निराशा थी लेकिन, इस निराशा के बीच इस क्रिकेटर ने बाउंड्री लाइन पर ऐसी हंसी-हंसी जो फैंस का दिल चीर रही है।


