WATCH पर्थ में इस अंदाज में शतक जमाकर कोहली ने मनाया जश्न, भारतीय ड्रेसिंग रूम खुशी से झुम उठा Image (Twitter)
16 दिसंबर। पर्थ में आखिरकार विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है। कोहली ने अपने करियर का 25वां शतक बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मुंहतोड़ जबाब दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
साल 1992 के बाद यह दूसरा मौका है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने पर्थ के मैदान पर शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया हो। कोहली से पहले 1992 में सचिन ने पर्थ के मैदान पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था।
Virat Kohli letting the bat do the talking. #FoxCricket #AUSvIND pic.twitter.com/8qkxRs7d7K
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 16, 2018
कोहली ने 25 शतक जमाकर भारतीय टीम की पारी को पूरी तरह से संभाल लिया है। कोहली ने इसके इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।