रनमशीन विराट कोहली ने रचा इतिहास, दूसरे टी20 में बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड
4 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।टीम इंडिया के कप्तान के कप्तान औऱ रनमशीन विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। कीवी टीम के खिलाफ अपनी पारी में 12 रन बनाते
200 चौके लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 चौके मारने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (223 चौके) और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (200 चौके) ही टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा कर पाए हैं।
Trending
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
विराट कोहली सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल बनाने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम हैं, जिनके नाम 2140 रन दर्ज हैं।)
Innings to 7000 T20 runs:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 4, 2017
192 C Gayle
212 V KOHLI *
223 D Warner
243 B Hodge
249 B McCullum
259 Shoaib Malik
292 Dwayne Smith
325 K Pollard#INDvNZ