जुलाई 22, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे का पहला दिन शानदार रहा जहां कप्तान विराट कोहली ने एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम करते चले गए। टेस्ट के पहले दिन का खेल भी कप्तान कोहली के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया स्टंपस तक 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। यह भी पढ़े : कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया भयंकर रिकॉर्ड।
भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका तब लगा जब सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को कार्लोस ब्रेथवेट ने पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद लंच तक भारत अतिरिक्त विकेट नहीं गिरा। जैसे ही लंच समाप्त हुआ कि लेग स्पिनर देवंद्र बिशू की गेंद का शिकार हुए चेतेश्वर पुजारा।
पुजारा के बाद अब क्रीज संभालने के लिए आ चुके थे कप्तान विराट कोहली जिनपर सारा दारोमदार था। विराट ने आते ही एक के बाद एक शानदार शॉट खेलते हुए भारतीय फैंस को खुश कर दिया। कोहली ने 13वां रन बनाते ही पहला कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट मैच में 3000 रन पूरे किए। यहां तक पहुंचने के लिए कोहली को 72 पारियों से गुजरना पड़ा था।