Virat Kohli ODI (Google Search)
23 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत ने कटक में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। शानदार अर्धशतक जड़कर कप्तान विराट कोहली भारत की जीत के हीरो बने।
कोहली ने 81 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके वनडे में 11609 रन हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पछाड़ा। कैलिस ने अपने वनडे करियर में खेले गए 328 वनडे मैचों में 11579 रन बनाए हैं।