Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: रनमशीन विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के करीब, किसी भारतीय ने नहीं किया ये कारनामा

विराट कोहली की नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सोमवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 :30 बजे शुरू होगा। इस मैच...

Advertisement
Virat Kohli RCB
Virat Kohli RCB (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2020 • 01:54 PM

विराट कोहली की नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सोमवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 :30 बजे शुरू होगा। इस मैच में बंगलौर कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का बेहतरीन मौका है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2020 • 01:54 PM

कोहली अगर इस मैच में 100 रन बना लेते  है तो  वह टी-20 क्रिकेट करियर में अपने 9000 रन पूरा कर लेंगे। यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले क्रिस गेल , कीरोन पोलार्ड , ब्रेंडन मैकुलम ,शोएब मालिक , डेविड वॉर्नर तथा आरोन फिंच ने यह कारनाम किया है। 

Trending

कोहली ने अब तक खेले गए 281 मैचों 266 पारियों में 41.20 की औसत से 8900 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा आज शतक  जमाते ही कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक कुल 5 शतक जमाएं है तो वहीं क्रिस गेल के नाम 6 शतक दर्ज है। 

Advertisement

Advertisement