Advertisement

एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली, इस लिस्ट में बनेंगे भारत के नंबर 1 वनडे कप्तान

6 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जाने वाले

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2020 • 03:24 PM

6 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच मे भी उनके पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2020 • 03:24 PM

कोहली अगर इस मुकाबले मे 117 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। कोहली ने अब तक बतौर कप्तान 87 मैच खेले हैं और 21 शतकों औऱ 23 अर्धशतकों की मदद से 5123 रन बनाए हैं।

Trending

इस मामले में उनके पास महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में 5239 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं। 

हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में खेली गई 51 रन की पारी के दौरान कोहली ने इस लिस्ट में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा था। गांगुली ने बतौर कप्तान 148 वनडे मैचों में 5082 रन बनाए थे।

बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल तीन वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है।   
  
 

Advertisement

Advertisement