Advertisement

Virat Kohli के पास इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेदुलकर का World Record तोड़ने की दहलीज पर

Virat Kohli ODI Record: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

Advertisement
Virat Kohli के पास इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेदुलकर का World Record
Virat Kohli के पास इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेदुलकर का World Record (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2025 • 12:01 PM

Virat Kohli ODI Record: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास सबसे तेज 14000 वनडे रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। जो फरवरी 2006 में महान सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में खेली की अपनी करियर की 350वीं वनडे पारी में बनाया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2025 • 12:01 PM

कोहली ने अभी तक खेली गई 283 वनडे पारियों में 58.18 की औसत और 93.54 की स्ट्राईक रेट से 13906 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 50 शतक औऱ 72 अर्धशतक जड़े हैं। बता दें कि पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान कोहली ने 19.33 की औसत से 58 रन बनाए थे। 

Trending

बता दें कि वनडे में सिर्फ दो खिलाड़ी ही 14000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं। 

वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 350 पारी (पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर, फरवरी 2006)

कुमार संगाकारा - 378 पारी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी, मार्च 2015)

इसके अलावा अगर कोहली शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े हैं। 

गौरतलब है कि कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू ही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जड़े शतक के अलावा कोहली के बल्ले से रन नहीं आए हैं। हाल ही में कोहली ने 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला और रेलवे के खिलाफ हुए मैच में भी फ्लॉप रहे। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा 

Advertisement

Advertisement