Virat Kohli need only 1 six to complete 300 sixes in t20 cricket (Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार ( 8 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मुकाबले में एक छक्का मार लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। कोहली ये कारनामा करने वाले भारत के चौथे और कुल 23वें खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने 298 मैचों की 283 पारियों में 41.11 की औसत से 9415 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 299 छक्के जड़े हैं।
अब तक रोहित शर्मा (380), सुरेश रैना (311), एमएस धोनी (302) ने ही भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।