Virat Kohli needs to understand how the coaches operate says Sourav Ganguly ()
11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। देश के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें सोमवार को भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन पर टिकी थीं, लेकिन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) अब तक कोच पद के लिए अंतिम फैसला नहीं ले सके हैं। गांगुली ने कहा कि टीम के कप्तान विराट कोहली से चर्चा करने के बाद कोच पद पर फैसला लिय जाएगा, आने वाले दो-तीन दिनों में इस पर फैसला संभव है।
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को स्पष्ट संदेश भेजा कि कोच कैसे काम करेंगे, इस बात को भारतीय कप्तान को समझने की जरूरत है।
बता दें कि कप्तान विराट कोहली से मनमुटाव के कारण हेड कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 8 साल के बाद यह टीम भारत में आकर सीरीज खेलेगी, फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी
