Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ जीत के तुरंत बाद कोहली का ऐलान, यह खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में होगा सरप्राइज पैकेज !

8 जनवरी। भारत ने मंगलवार को नए साल-2020 का विजयी आगज किया है। मेजबान टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 08, 2020 • 11:34 AM
श्रीलंका के खिलाफ जीत के तुरंत बाद कोहली का ऐलान, यह खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में होगा सरप्राइज पैकेज
श्रीलंका के खिलाफ जीत के तुरंत बाद कोहली का ऐलान, यह खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में होगा सरप्राइज पैकेज (twitter)
Advertisement

8 जनवरी। भारत ने मंगलवार को नए साल-2020 का विजयी आगज किया है। मेजबान टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को लोकेश राहुल (45) और चोट के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन (32) की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए नौ ओवरों में 71 रन जोड़े।

इन दोनों ने जो मंच तैयार किया था उसका श्रेयस अय्यर ने पूरा फायदा उठाया और 26 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। अय्यर हालांकि 137 के कुल स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन जाने से पहले वे टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे। उन्होंने कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। उनके जाने के बाद कप्तान कोहली (नाबाद 30) ने छक्का लगा भारत को जीत दिलाई।

Trending


इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले नवदीप सैनी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के बाद कप्तान कोहली ने एक बड़ी बात कही। कोहली ने कहा कि यह परफॉर्मेंस शानदार रहा। अपने टीम के  परफॉर्मेंस से खुश होने के अलावा कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक खास बात का ऐलान किया।

कोहली ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल होगा जो सरप्राइज पैकेज होगा। कोहली ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा कमाल कर रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया जाए।

कृष्णा ने 18 आईपीएल मुकाबलों में 14 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए के 41 मुकाबलों में 67 और प्रथम श्रेणी के 6 मैचों में 20 विकेट अपने नाम  करने में सफलता पाई है।


Cricket Scorecard

Advertisement