Virat Kohli (Twitter)
13 नवंबर,नई दिल्ली। विराट कोहली जरुरी ब्रेक के बाद दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर आए, लेकिन इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि गली में। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले कोहली इंदौर के बिचोली मर्दाना इलाके में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आए।
31 साल के कोहली तो बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था।
गली क्रिकेट खेलते हुए कोहली की ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने लाल चैक शर्ट पहनी हुई और बच्चों के ग्रुप के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
बता दें कि टीम इंडिया सोमवार को इंदौर पहुंच गई थी और उस दिन ही शाम को लाल और गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस की थी।