'रोहित ने ओवल में सेंचुरी बनाई है', विराट कोहली को WTC Final में हिटमैन से हैं काफी उम्मीदें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है और उन्हें उम्मीद है कि वो इस बड़े मुकाबले में भी रन बनाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज यानि 7 जून को खेला जाना है। ये बड़ा मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। ये वही ओवल का मैदान है जहां पिछली बार जब रोहित शर्मा खेलने उतरे थे तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था ऐसे में फैंस और विराट कोहली को उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ वैसी ही पारी खेलेंगे।
विराट कोहली ने इस फाइनल मैच से पहले आईसीसी के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने रोहित की जमकर तारीफ की। विराट ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा है कि रोहित ने रेड-बॉल क्रिकेट में अपने खेल को पूरी तरह से बदल दिया है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के दौरान अपना 50वां टेस्ट खेलेंगे। 2019 के बाद से हिटमैन ने 36 टेस्ट पारियों में 6 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए हैं इतना ही नहीं उनका औसत भी 52.76 का रहा है। ऐसे में अगर विराट कोहली और भारतीय फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं तो कुछ भी गलत नहीं है।
Trending
विराट ने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा, "रोहित के पास हमेशा किसी से भी ज्यादा समय होता था, जब मैंने रोहित शर्मा को पहली बार बल्लेबाजी करते देखा, तो मुझे समझ में आया कि उसके बारे में इतनी बात क्यों हो रही थी और उन्हें इतनी ऊंची रेटिंग क्यों दी गई। रोहित ने लंबे समय तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में जो किया है, हर कोई उसकी प्रतिभा को जानता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उसने जिस तरह से टेस्ट में प्रदर्शन किया, उससे पता चलता है कि वो उच्चतम स्तर पर टेस्ट में ऐसा कर सकता है, उसने वास्तव में इंग्लैंड में ऐसा किया भी है।”
Rohit Sharma's Only Overseas Test Hundred Came At The Oval In 2021!#WTCFinal2023 #AUSVIND #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/WWJpVEAS8M
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 7, 2023
Also Read: किस्से क्रिकेट के
कोहली ने आगे बोलते हुए कहा, "जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट में प्रदर्शन किया है, वो उनके स्वभाव की गवाही देता है और ओपनिंग करना एक कठिन काम है लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसे विशेष रूप से दूसरे छोर से देख रहा हूं और उम्मीद है कि वो अपने प्रदर्शन को दोहरा सकता है जो उसने पिछली बार ओवल में किया था।”