वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाबाद दोहरे शतक की मदद से अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में मैक्सवेल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया और मैक्सवेल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों का टारगेट मिला था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49/4 था।
इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रूका और टीम जल्द ही 91/7 पर सिमट गई और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच बहुत बुरी तरह हार जाएगी लेकिन मैक्सवेल ने अपने क्रिकेट करियर की एक बेहतरीन पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला और सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। मैक्सवेल के नाबाद दोहरे शतक के बाद पूरा क्रिकेट जगत उनकी तारीफ कर रहा है और इसी कड़ी में विराट कोहली ने भी रिएक्ट किया है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सनकी (Freak) बताया है। विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "केवल आप ही ऐसा कर सकते हैं। सनकी।"
Instagram story by Virat Kohli for Glenn Maxwell.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2023
- The innings....!!!!! pic.twitter.com/14SAuwLnvh