केपटाउन में चल रहे तीसरे वनडे मैच में, शिखर धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की लेकिन टीम इंडिया ने एक ही ओवर में दो विकेट खो दिए और एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई। फेहलुकवायो ने पहले धवन और फिर उसी ओवर में ऋषभ पंत को गोल्डन डक पर आउट किया।
ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 85 रनों की आतिशी पारी खेली थी लेकिन शायद वो भूल गए कि हर पारी में 0 से शुरुआत करनी होती है। पंत ने तीसरे वनडे में पहली गेंद पर ही हीरोपंती दिखाने की कोशिश की और अपना विकेट फेंक कर चलते बने। पंत का ये गैरजिम्मेदाराना शॉट देखकर विराट भी स्तब्ध रह गए।
पंत के आउट होते ही विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। वो ज़ुबान से तो कुछ नहीं बोले लेकिन पंत को आंखों से बहुत कुछ कह गए। उनका घूरना ये बताने के लिए काफी था कि पंत को ये बेवकूफी नहीं करनी चाहिए थी।
— Bleh (@rishabh2209420) January 23, 2022