Cricket Image for 'फैन की Sad Life को विराट ने बनाया Happy' सोशल मीडिया पर अपने जवाब से जीता दिल (Image Source: Google)
भारतीय टीम इस समय मुंबई में अपना 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर रही है और इसके बाद पूरी टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। क्वारंटीन समय का फायदा उठाते हुए भारतीय कप्तान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैंस से कुछ सवाल-जवाब किए।
इस दौरान कई फैंस ने विराट से सवाल पूछे लेकिन एक फैन ऐसा भी था जिसे ये बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि विराट उसका सवाल पढ़ेंगे। मगर भारतीय कप्तान कई बार अपनी हरकतों से फैंस का दिल जीत चुके हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब विराट ने उस फैन के सवाल का जवाब भी दिया।
उस फैन ने काफी दुखी होकर कहा था, 'क्या ही सवाल पुछूं, टाइम होगा ही कहां, इतने मैसेज पहले ही चले गए होंगे आपके पास, sad life' उस फैन की निराशा को आशा में बदलते हुए विराट ने उस फैन के सवाल को अपनी स्टोरी पर शेयर किया और दिल जीत लेने वाला जवाब भी दिया।
