भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेलने को बेताब हैं। इस साल यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को क्वालीफायर टीम के साथ मुकाबला खेलने उतरेगी।
विराट को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि कोहली एक बार फिर वानखेड़े के स्टेडियम में साल 2011 की यादों को ताजा करना चाहते हैं। दरअसल, साल 2011 में भारतीय टीम ने मुंबई के मैदान पर ही श्रीलंका को फाइनल मैच में हराकर चैंपियंस की ट्रॉफी उठाई थी। यही वजह है कोहली यहां खेलने को बेताब हैं।
विराट कोहली ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए अपनी भावनाएं प्रकट की। विराट बोले, 'मैं व्यक्तिगत रूप से मुंबई में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे मुंबई में साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की बहुत ही अनोखी और विशेष यादे मिली हैं। मुझे एक बार फिर उन पलों को दोबारा अनुभव करने में बहुत अच्छा लगेगा।'
Indian's schedule for World Cup 2023!#CricketTwitter #TeamIndia #WorldCup2023 #RohitSHarma #IndiavAustralia #INDvPAK pic.twitter.com/Ag8USFQh5L
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2023