17 नवंबर। भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा। मय अग्रवाल को उनके दोहरा शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
भारतीय टीम अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1- 0 से आगे हो गई है। इस मैच के दौरान जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल कर धमाल मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर होलकर स्टेडियम में विराट कोहली के एक फैन की दिवानगी भी देखने को मिली। जब लाइव मैच के दौरान एक फैन दर्शक दिर्घा की दिवार को पारकर बीच मैदान पर पहुंच गया और अपने चहेते कोहली के पैर को छूने की कोशिश करने लगा।
ऐसे में सुरक्षा कर्मी इस नजारे को देखकर झटसे पहुंचे और उन्हें कोहली से दूर करने की कोशिश करने के लिए आगे बढ़े तो कोहली ने सुरक्षाकर्मियों को उस फैन पर आक्रामक न होने की अपील की। कोहली ना सिर्फ सुरक्षाकर्मियों से अनुरोध किया बल्कि अपने फैन के कंधे पर हाथ रखकर उसे सुरक्षाकर्मी के हवाले किया। कोहली के इस प्यार ने हर किसी का दिल जीत लिया।
Virat Kohli fan taking fandom to an another level...#INDvBAN pic.twitter.com/XyiT45jEXJ
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) November 16, 2019