Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs IND: विराट कोहली 8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब, तोड़ देंगे दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 8000 Test Runs) के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली दूसरे दिन का खेल खत्म

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 13, 2022 • 08:31 AM
Virat Kohli set to become 6th Indian batsman to 8000 Test runs
Virat Kohli set to become 6th Indian batsman to 8000 Test runs (Image Source: AFP)
Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 8000 Test Runs) के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कोहली अगर तीसरे दिन के खेल के दौरान 53 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने ही यह कारनामा किया है। 

Trending


कोहली फिलहाल अपनी 168वीं टेस्ट पारी खेल रहे हैं। इस पारी में ही अगर वह 8000 रन पूरे कर लेते हैं तो सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण को पछाड़ देंगे। लक्ष्मण ने 201 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे। 

सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों, राहुल द्रविड़ ने 158, वीरेंद्र सहवाग ने 160 औऱ सुनील गावस्कर ने 166 पारियों में इस फॉर्मेट में 8000 रन पूरे किए थे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 210 रनों पर समेटने के बाद, भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 17 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं, जिससे भारतीय टीम के पास 70 रनों की बढ़त हो गई है। कप्तान विराट कोहली (14) और चेतेश्वर पुजारा (9) बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रनों पर ढेर कर 13 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे, जिससे भारत के 24 रनों पर ही दो विकेट गिर गए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement