Virat Kohli singles out Glenn Maxwell, Harshal Patel for special praise after win over Mumbai Indian (Image Source: BCCI)
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की सराहना की। आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली जबकि हर्षल ने चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल हैं।
कोहली ने कहा, "मैक्सवेल की पारी अविश्वनीय थी। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आपको अपने स्तर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। हमने यहां 15 रन कम बनाए। यह ऐसा था जहां हमें 20-25 रन अतिरिक्त बनाने चाहिए थे।"
कोहली ने हर्षल की सराहना की जिन्होंने मैच में हैट्रिक ली और वह ऐसा करने वाले आरसीबी के तीसरे गेंदबाज बने। पारी के 18वें ओवर में हर्षल ने हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड औऱ राहुल चाहर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।